लखनऊ, 06 सितंबर। बाराबंकी जिले के देवा थाने में पुलिस हिरासत में हुयी दलित सुभाष की मृत्यु और पुलिस द्वारा ग्रामीणों पर किए गए बर्बर हमले के खिलाफ कानून के राज के लिए आज (कल) दिनांक 07 सितंबर, 2015 को बाराबंकी जिला कचहरी में वामपंथी-जनवादी संगठनों की तरफ से धरना आयोजित किया गया है। इस धरने को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य का. अशोक मिश्रा, आल इण्डिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व आईजी एस. आर. दारापुरी, प्रयत्न फाउंडेशन की निदेशिका नाहिद अकील व आइपीएफ प्रदेश संगठन महासचिव दिनकर कपूर प्रमुख रूप से सम्बोधित करेंगें। इस धरने की सूचना का पत्र आइपीएफ ने प्रमुख सचिव (गृह), जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को फैक्स के माध्यम से प्रेषित किया है। इस धरने के द्वारा वामपंथी-जनवादी संगठनों द्वारा सरकार से सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार पुलिस हिरासत में हुई सुभाष की मृत्यु के दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने, देवा थाने और माती चैकी में हुई घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने और जांच तक ग्रामीणों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने, सरसौंदी समेत अन्य गांवों में लूटपाट को अंजाम देने वाले पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने और इस लूटपाट के कारण हुई आथर््िाक क्षति का मुआवजा देने की मांग उठायी जायेगी। यह जानकारी आइपीएफ के कार्यालय सचिव कौशल किशोर ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।
भवदीय
(कौशल किशोर)
कार्यालय सचिव
आइपीएफ, उ0 प्र।