aipfr.org@gmail.com
3 जुलाई 2025 को भारत सरकार ने IT Act की धारा 69A के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लगभग 2,355 अकाउंट्स—including प्रमुख अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ सेवा Reuters (@Reuters & @ReutersWorld)—को भारत में ब्लॉक करने का आदेश दिया। हालांकि, सार्वजनिक दबाव के बाद अगले ही दिन अकाउंट्स बहाल किए गए। X ने इसे "लगातार प्रेस सेंसरशिप" का हिस्सा बताया, जबकि सरकार ने नए आदेश देने से इंकार किया और तकनीकी प्रक्रियाएं दोषपूर्ण होने की बात कही