Email Us

aipfr.org@gmail.com

Call Us

9450153307, 9415164845, 7905645778

वरिष्ठ पत्रकार एन. राम ने प्रेस कानूनों में सुधार की मांग की

28 मई 2025 को, The Hindu के पूर्व प्रधान संपादक एन. राम ने प्रेस की आज़ादी की रक्षा के लिए कानूनी सुधारों की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत को क्रिमिनल डिफेमेशन, देशद्रोह कानून (Sedition), UAPA, और Official Secrets Act जैसे पुराने कानूनों से मुक्ति पानी चाहिए। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि प्रिंट, डिजिटल और टेलीविज़न मीडिया को समान संवैधानिक अधिकार मिलने चाहिए और प्रेस को "संवैधानिक संरक्षण" मिलना चाहिए।